90 दशक के कुछ ऐसे मजेदार कार्टून्स जो आज भी बचपन की यादों को ताजा कर देते है।
टॉम एंड जेरीयह कार्टून 90 की दशक की है और इस कार्टून को बच्चे आज भी देखना बहुत पसंद करते है,इस कहानी में चूहे और बिल्ली के बीच ऐसी लड़ाई थी जो कभी खत्म ही नहीं होती थी।
मोगलीये कहानी एक ऐसे बच्चे की है जो अपने माता पिता के साथ जंगल में घूमने जाता है और वहां पर खो जाता है फिर वो अपना बचपन से लेकर बड़े होने तक किस तरह से जानवरों के बीच रहता है।
मोगलीआज भी इसका गाना आपको जरूर सुनने को मिलता होगा 'जंगल-जंगल बात चली पता चला है चढ्ढी पहन कर फूल खिला है फूल खिला है'
दि पावरपफ गर्ल्सये कार्टन आज भी बच्चे खूब चाव से देखते हैं,ये कार्टून 3 बहनों की है,जो एक साथ मिलकर दुनिया को बचाती है और 3 बहनें एक दूसरे से बहुत प्यार भी करती है।
मिस्टर बीनमिस्टर बीन एक मूक कार्टून था,जिसमें बिना आवाज के कॉमेडी की होती थी।आज भी लोग इसे देख कर अपनी हसी को रोक नहीं पाते।