A view of the sea

आइए जानते हैं जानवरों से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें

आपको बता दे सबसे जहरीला जानवर मारबेल कोन स्नेल है(Marbled Cone Snail), जिसका जहर किासी भी इंसान को मारने के लिए बहुत है।

क्या आप जानते है,कि सबसे बड़ा मकड़ी(Spider) का जाला 28 मीटर चौड़ा और 34 मीटर लंबा हो सकता है।

एक शुतुरमुर्ग(Ostrich) की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है। 

बैरेलआई फिश(Barreleye) ऐसी फिश होती है जिनका सिर पूरी तरह से पारदर्शी होता है, जिस वजह से उनके सिर के अंदर मौजूद दिमाग़ को देखा जा सकता है।

Dolphins के पास 150 से 200 के करीब दाँत होने के बाद भी ये अपने शिकार को चबा के नहीं निगल कर खाते है।

 आपको बता दे कि,केंचुओ (Earthworms) का कोई भी लिंग नही होता, इनमें स्त्री और पुरुष दोनों मे ही (Reproductive organ)  मौजूद होते हैं।

ये भी देखें