Nov 28, 2024
Akriti Pandey
एक्ट्रेस सोनाली सहगल बनी मां,बेटी को जन्म दिया
आपको बता दे,सोनाली सहगल(Sonnalli Seygall) और आशीष सजनानी की शादी पिछले साल 3 जून को हुई थी।
एक्ट्रेस के पति आशीष सजनानी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
सोनाली के फैंस भी उनको ढेरों बधाइयां दे रहे है और काभी खुश नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री(Sonnalli Seygall) को बॉलीवुड की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 और वेडिंग पुलाव में देखा गया है।
सोनाली एक रैंप मॉडल रह चुकी है,और अभिनेत्री ने मिस इंटरनेशनल 2006 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन