सोनम ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रखे गए रिसेप्शन में लिया भाग, तस्वीरें आई सामने
सोनम कपूर हाल ही में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में हुए यूके इंडिया वीक का जश्न मनाने के लिए रखे गए रिसेप्शन में शामिल हुईं।
इस खास शाम में सोनम ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए। यूके के पीएम ऋषि सुनक ने इस खास रिसेप्शन का आयोजन किया था। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सोनम बेहद खास लुक में इस पार्टी का हिस्सा बनीं।
एक्ट्रेस ने इस दौरान लाइट ग्रीन प्लोरल साड़ी पहनी थी तो वहीं उन्होंने अपने लुक को व्हाइट ओवरकोट पहन इंडियन और वेस्टर्न लुक के साथ कॉम्बिनेशन किया।
रोहित बहल द्वारा डिजाइन की गई सोनम की इस खास ड्रेस को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। साथ ही सोनम के इस लुक के साथ रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पिक्चर शेयर की है। जिसे सोनम ने अपनी स्टोरी में रिशेयर किया है।
साथ ही इस लुक में सोनम अपने हबी आनंद आहूजा के साथ पार्टी का हिस्सा बनने पहुंची थीं। जिसका एक वीडियो क्लिप उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है।
सोनम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास अंदाज में पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यूके इंडिया वीक में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रोहित बहल का प्रतिनिधित्व करते हुए। कितना खूबसूरत दिन है और कितनी खुशी की बात है कि मुझे लंदन की गर्मियों में साड़ी पहनने का मौका मिला'