Feb 05, 2024
Babli
सोनम कपूर ने स्लीक ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आज अपनी नई पोस्ट से इंटरनेट पर आग लगा दी
एक्ट्रेस ने जेट ब्लैक आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाया और उसमें अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट किया
उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर एक चिकनी पोनीटेल में बांधा था, जो उनके आउटफिट पर पूरी तरह से सूट कर रहा था
अपने लुक को निखारने के लिए सोनम ने अपने मेकअप का फोकस अपनी आंखों पर रखा और लटकते हुए ईयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया
अपनी तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बालों के हवा में फलॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं
"तरल काला! जैसा कि ऑड्रे हेपबर्न ने कहा, 'लालित्य ही एकमात्र सुंदरता है जो कभी फीकी नहीं पड़ती'," उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया
यह आउटफिट डिजाइनर रिमज़िम दादू की अलमारियों से हैं
सोनम ने इस ग्लैमरस फिट के लिए डिजाइनर को दिया धन्यवाद
नेटिज़न्स हुए सोनम के लुक के दीवाने
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?