A view of the sea

शादी, हनीमून और फिर हत्या... तस्वीरों ने बयां की 'बेवफा सोनम' की खौफनाक कहानी

11 मई 2025 वो दिन था जब राजा रघुवंशी सोनम संग इंदौर में शादी के बंधन में बंधे। ये लव कम अरेंज मैरिज थी। शादी को लेकर  दोनों परिवार बहुत खुश थे।

कपल 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय रवाना हुआ। जिसके बाद दंपति ने गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी के दर्शन भी किए।

उन्होंने शिलांग में होमस्टे में चेक इन किया फिर किराए की स्कूटी ली और अपना सामान होमस्टे पर ही छोड़ आसपास के इलाके में घूमने गए।

23 मई के दिन दोनों ने नोंग्रिट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखा। राजा ने मां से फोन पर बात की थी। फिर उनका परिवार से संपर्क टूट गया।

24 मई को संपर्क टूटने पर परिवार परेशान हुआ। 29 मई को सामान खाई में मिला।फिर 2 जून को राजा का शव सड़ी-गली अवस्था में खाई में मिला। सोनम अब भी लापता थी।

3 जून को एक टूरिस्ट गाइड ने बताया कि सोनम के साथ तीन अजनबी देखे गए थे। 4 जून को राजा का शव इंदौर लाया गया। 

फिर जांच में सोनम के स्कूटी चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए। इसमें वह रेनकोट पहने हुए फोन पर बात करती नजर आई।

मेघालय डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया इस हत्या में सोनम रघुवंशी शामिल थी। उसे 9 जून को गिरफ्तार किया है। उसके साथ तीन अन्य हमलावरों भी गिरफ्तार हुए।

पत्नी सोनम पर पति राजा की हत्या के लिए 3 हमलावरों को किराए पर देने का आरोप है। सोनम का राज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग भी सामने आया है

ये भी देखें