Mar 16, 2023
Priyambada Yadav
बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर सोनू सूद ने कहीं ऐसी बात, सुनकर आप भी हो जाएगे शॉक
बॉलीवुड एक्टर सून सूद इन दिनों काफी लाइमेलाइट में बने हुए है
सोनू सूद ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में अपना खूब नाम कमाया है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहता है
कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं
अब इस मामले में सून सूद ने अपना रिएक्शन दिया है
बता दें कि एक पॉडकास्ट शो में जब सोनू सूद से नेपोटिज्म को लेकर एक सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा,
‘देखिए इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हमेशा रहेगा। जिनके माता-पिता बॉलीवुड इडंस्ट्री से हैं,
तो उनके बच्चों को तुरंत रोल मिलेंगे ही। तब उस जंग के बीच में से आप कैसे निकलते हैं वो आपकी ताकत है’।
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य