साउथ एक्ट्रेस ने तलाक के 6 साल बाद इस शख्स के साथ शुरू करेंगी जिंदगी
साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने अपने फैन्स को अचानक सरप्राइज कर दिया है। अमाला को लेकर जो खबर आई है, उसे सुनकर उनके फैन्स ना सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं बल्कि खासे खुश भी हैं।
दरअसल अमाला पॉल पति से तलाक के करीब 6 साल बाद दोबारा शादी करने जा रही हैं। अमाला पॉल हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर चुकी हैं। अमाला ने कुछ दिनों पहले अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इसी खास दिन पर जगत देसाई ने घुटनों पर बैठकर अमाला को शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
अमाला ने जगत के प्रपोजल को स्वीकार किया और जगत ने घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाकर उन्हें अपना बना लिया। इस फिल्मी कपल के इन खूबसूरत मोमेंट्स की पिक्स अब सोशल मीडिया पर फैन्स के सामने आई हैं।
अमाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन प्यार भरे पलों की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। दोनों ही तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अमाला पिंक कलर के जंपसूट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं तो वहीं जगत देसाई ब्लू जींस और व्हाइट टीशर्ट में सोबर लुक में दिख रहे हैं।
जगत देसाई अमाला की तरह इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं। वो गुजरात के रहने वाले हैं और एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी में सीनियर ऑफिशियल के तौर पर काम करते हैं।
जगत फिलहाल जगत नॉर्थ गोवा में रह रहे हैं। जगत के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो ना सिर्फ फिटनेस फ्रीक हैं बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बेहद सजग रहते हैं।
अमाला डायरेक्टर एएल विजय से तलाक के करीब 6 साल बाद दूसरी शादी करने जा रही हैं। अमाला साल 2014 में एएल विजय से शादी के बंधन में बंधी थी। हालांकि ये रिश्ता 2017 में तलाक के मोड़ पर आकर खत्म हो गया था।