A view of the sea

गोली की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को बाहर सकता है SRH 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को हैदराबाद रिलीज कर सकता है। 

उमरान मलिक  IPL 2022 में 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने के कारण सुर्खियों में आए थे।

SRH ने उमरान मलिक को 2021 में  उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.  मगर उससे अगले साल SRH ने उनपर 4 करोड़ रुपये का दांव खेला और 2023 में भी उन्हें इतनी ही सैलरी मिली थी.

उमरान मलिक आईपीएल 2024 में केवल एक मैच खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने केवल एक ही ओवर गेंदबाजी की. खराब इकॉनमी रेट, लाइन और लेंथ के कारण उनकी निरंतर आलोचना होती रही है।

उमरान मलिक ने 2021 में अपना IPL डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 3 मैचों में केवल 2 विकेट लिए थे. मगर उनका सबसे शानदार सीजन 2022 में आया, जहां उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।

उमरान मलिक आईपीएल 2023 में 8 मैचों में केवल 5 विकेट लिए और 10.85 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए. उमरान अब तक आईपीएल करियर में 26 मैचों में 29 विकेट ले पाए हैं।

ये भी देखें