A view of the sea

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने सेलिब्रेट किया स्वतंत्रता दिवस, तस्वीरें की शेयर

77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. बॉलीवुड सितारों ने भी अपने अंदाज में आजादी का पर्व मनाया. एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने व्हाइट सूट में तिरंगा दिखाते हुए सेल्फी ली और आजादी के जश्न में शामिल हुईं.

एक्ट्रेस राशि खन्ना ने तिरंगा लहराते अपनी तस्वीर पोस्ट की है. ब्लू जींस और व्हाइट टॉप पहने हाथ में तिरंगा लिए एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर की है. वहीं एक फोटो में राशि खन्ना के हाथ में तिरंगा बलून थे. राशि ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. रवीना और उनकी बेटी ने ऑरेंज कलर का सूट पहना है दोनों ने ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहनी है जो शानदार लुक दे रही है.

एक्ट्रेस काजोल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलाम करते हुए तस्वीर शेयर की है. काजोल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- गर्व से कहें- हम भारतीय हैं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

वहीं एक्टर मनोज बाजपेयी ने तिरंगे के साथ तस्वीर शेयर की है. मनोज बाजपेयी ने लिखा है जब आज़ादी की बयार चली, और ज़ुल्म की ज़ंजीरें टूट गईं. हम उन शेरों को याद करते हुए गर्व महसूस करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए दहाड़ लगाई थी. उन नायकों को सलाम जिन्होंने हमारी आज़ादी की कहानी लिखी.

सुनील शेट्टी ने एक बड़ा सा फ्लैग लहराते हुए तस्वीर शेयर की है. सुनील शेट्टी ने लिखा है- मैं एक ऐसे भारत की कामना करता हूं जहां हर युवा मन अनंत संभावनाओं को लेकर उत्साहित हो. मैं कामना करता हूं कि भारत वैश्विक मंच पर प्रगति का एक ज्वलंत उदाहरण बनकर खड़ा हो.

वहीं उर्फी जावेद ने ग्रीन सूट में तस्वीर शेयर करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उर्फी जो अपने अतरंगी फैशन वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं आज आजादी के पर्व पर एकदम सादगी भरे अंदाज में दिखीं.

ये भी देखें