A view of the sea

अतरंगी परंपराएं, दूसरों की पत्नी को चुराकर होती है शादी

पश्चिमी अफ्रीका में वोदाब्बे जनजाति है। ये लोग शादी के लिए एक-दूसरे की बीवियों को चुराते हैं।

यह परंपरा पहली शादी के लिए नहीं है। पहली शादी घर वालों की मर्जी से होती है

दूसरी शादी करने का रिवाज अजब-गजब है।

दूसरी शादी में किसी दूसरे की पत्नी को मर्द करते हैं पसंद।

इस परंपरा का पालन ना करने पर दुसरी शादी नहीं होती। 

हर साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन होता है। 

इस फेस्टिवल में सभी लड़के सज-धज कर जाते हैं। अपने चेहरे को रंग लेते हैं।

इस समारोह में लड़के डांस या करतब कर दूसरों की पत्नीयों को पति से छुपाकर पटाते हैं। 

अगर किसी और की पत्नी दूसरे पुरुष के साथ भाग जाती है तो  समुदाय की मर्जी से शादी होती है

दूसरी शादी को समुदाय लव मैरिज मानता है।

मौत से पहले कैदी ने मांगा हैरान करने वाला खाना

ये भी देखें