चोकर, बड़े झुमके और नथनी – ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी गरबा लुक में खास निखार लाती है, यह हर आउटफिट के साथ जचती है.
गरबा में हाथों की हर मूवमेंट ज्वेलरी को उभारती है, रंगीन चूड़ियाँ या सिल्वर कड़े पहनें जो लाइट में चमकते हुए नजर आएं.
माथापट्टी या मांगटीका से फेस पर रॉयल टच आता है, रंगीन स्टोन वाली माथापट्टी ट्रेडिशनल गरबा आउटफिट के साथ खूब जंचती है.
ट्रेडिशनल कमरबंद या मॉडर्न वेस्ट बेल्ट आपके लहंगे या स्कर्ट को और खास बनाते हैं, डांस मूव्स में यह खूबसूरत एक्सेंट देता है.
मल्टी-रिंग्स और हैंडहर्नेस (हथफूल) गरबा नाइट्स में आपके हाथों को स्टाइलिश बनाते हैं, ये हर फोटो में निखर कर सामने आते हैं.
डांडिया करते वक्त पायल की छन-छन अलग ही मजा देती है, ऑक्सीडाइज्ड या मोती वाली ऐंकलेट्स आपके स्टेप्स में ग्रेस जोड़ती हैं.
गरबा नाइट्स में सही ज्वेलरी चुनना उतना ही जरूरी है जितना आउटफिट, मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच मिलाकर आप सबसे अलग और ग्लैमरस दिखेंगी.