पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक कंगाली से जूझ रहा है। पाकिस्तान का जन्म 1947 में भारत के विभाजन के बाद हुआ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी पाकिस्तान में कई ऐसी इमारतें मौजूद हैं जहां भारत का नाम साफ साफ लिखा है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी पाकिस्तान के कराची में इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर रोड पर बना हुआ है।
पहले इस इमारत का नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया था, जो आज भी इसपर लिखा हुआ है। इस बैंक को 1921 में एक अंग्रेज ने खोला था।
पहले इस इमारत का नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया था, जो आज भी इसपर लिखा हुआ है। इस बैंक को 1921 में एक अंग्रेज ने खोला था।
पाकिस्तान के सरकारी गवर्नमेंट शरारे लियाकत में आज भी कई जगह इंडियन गर्ल्स हाई स्कूल का बोर्ड लगा हुआ है। इसके अलावा यहां इसके संस्थापक का नाम भी लिखा हुआ है।
कराची पर बनी इस इमारत पर आज भी भारत सरकार का हक है। यहां पर पहले भारतीय दूतावास के लोग रहा करते थे, लेकिन बाद में ये बंद हो गई। तब से ये इमारत बंद पड़ी है और धीरे-धीरे खराब हो रही है।
लाहौर में आज भी बनी इमारत में उकरा हुआ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. हालांकि यहां अब बहुत सी दुकानें खुल गई हैं.