A view of the sea

तवायफों के कोठे पर अय्याशी के लिए रखी जाती थी ऐसी अजीबों-गरीब चीजें

तवायफों के कोठे पर हर दिन शाम में संगीत की महफिल लगती लगा करती थी, इसके बारे में तो हर किसी ने सुनी ही होगा ।

कोठों पर कार्यक्रम के दौरान मुजरे से महफिल में रौनक बनी रहती थी। वहीं अदब और शायरी से अलग कोठों पर अय्याशी और दौलत की नुमाईश भी चलती थी।

चलिए जानते है कि तवायफों के कोठों पर अय्याशी करने के लिए कौन सी 5 चीजे मिलती थी।

फव्वारे और पानी वाले पूल बडे और अमीर कोठों पर छोटे फव्वारे और पानी वाले पूल होते थे। जिनमें वहां की खास तवायफें अपना समय बिताती थी।

पान उस समय में कोठो पर अय्याशी के लिए पान को खाया और खिलाया जाता था।

गर्भपात उस समय कोठे पर गलती से गर्भधारण के लिए तवायफों को पपीता और अनानास जैसे फलों को खिलाया जाता था, ताकि गर्भ धारण न हो सके ।

शराब तवायफों की अय्याशी के लिए शराब रखी जाती थी ताकि वह अपने कद्रदानों के साथ शराब का उपयोग कर सके ।

आलीशान कमरे तवायफों  के लिए कोठे पर शीशमहल हुआ करता था, अंदर से वह काफी आलीशान और सुंदर होते थे।

ये भी देखें