A view of the sea

सुहाना ने खेती के लिए खरीदी करोड़ों की जमीन

बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान

अली बाग के थाल गांव में खेती के लिए 12 करोड़ 91 लाख रुपये में 1.5 एकड़ एरिया में जमीन ली है

जिसमें पहले से 1.5 एकड़ में से 2218 स्क्वायर फीट पर कंस्ट्रक्शन का काम हुआ है

ये जमीन अंजलि, रेखा और प्रिया नाम की तीन बहनों से सुहाना ने खरीदा है

जिसका 1 जून को रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है और सुहाना ने 77 लाख 46 हजार रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी जमा कर दी है

फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं अब तक आई है

ये भी देखें