Aug 26, 2023
Simran Singh
हेमा के कहने पर ग़दर 2 के लिए सनी ने की थी हां
हेमा मालिनी ने कहा सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट कर रही है। ताबड़तोड़ कमाई करके वह फिल्म 400 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है।
सनी के साथ उनका पूरा परिवार इस बात को लेकर बहुत खुश है। बॉबी देओल से लेकर हेमा मालिनी तक ने अपनी खुशी को जाहिर किया है।
धर्मेंद्र के बाद हेमा ने ग़दर 2 की सक्सेस पर खुलकर बात की एक्ट्रेस ने कहा कि सनी की यह अब तक की बेस्ट फिल्म है।
साथ ही हेमा ने कहा फैंस से सनी को केवल प्यार मिल रहा है। हर रोज फिल्म करोड़ों में कमाई करके अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हेमा ने आगे कहा लोग सनी को बहुत पसंद करते हैं। वह उन्हें देखना चाहते हैं मैं सनी से कहती थी कि तुम्हें बेस्ट फिल्म देनी होगी, करना पड़ेगा।
उन्होंने मेरे से वादा किया था कि वह करेंगे और देखो कर दिखाया उन्होंने मेरे कहने पर यह फिल्म की।
सनी को जिस तरह की पब्लिसिटी इस फिल्म के जरिए मिल रही है। उन्हें प्यार मिल रहा है। यह सभी देखना दिलचस्प है। फिल्म का हर सीन और डायलॉग जबरदस्त है।
ग़दर 2 की जब स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। तब हेमा फिल्म देखने नहीं पहुंची थी, पर बाद में वह थिएटर में इस फिल्म को देखने गई।
किसी के साथ हेमा ने फिल्म देखने के बाद काफी तारीफ की थी। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा था की गदर 2 देखकर आई हूं बहुत ही अच्छा लगा।
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?