A view of the sea

11 लाख के बजट में सनरूफ कारें (Sunroof Cars)

सनरूफ फीचर वाली कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

सनरूफ फीचर वाली कार में उसका छत खुलता है

टाटा नेक्सन एक्सएम(एस)  (Tata Nexon XM(S)), कीमत 9.20 लाख रुपए एक्स-शोरूम है

प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 एस्टा(ओ) कार (Premium hatchback Hyundai i20 Asta(O) car),  कीमत 9.75 लाख रुपए ।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्लू6 पेट्रोल एमटी (Mahindra XUV300 W6 Petrol MT), कीमत 10.85 लाख रुपये है।

किआ सॉनेट एचटीके प्लस 1.0 आईएमटी कार (Kia Sonet HTK Plus 1.0 iMT Car),कीमत 10.49 लाख।

हुंडई वेन्यू एसएक्स 1.2l (Hyundai Venue SX 1.2L),कीमत 10.93 लाख रुपए एक्स-शोरूम।

सनरूफ स्टैंडर्ड ग्लास क्षेत्र की तुलना में बाहर से अधिक रोशनी देता है।

केबिन को ज्यादा गर्म होने से बचाने के  लिए सनरूफ के साथ सनब्लाइंड और  टिंट का यूज होता है।

ये भी देखें