A view of the sea

गुरुग्राम बंजारा मार्केट की हैरतअंगेज खासियत

दिल्ली में कई ऐसी शॉपिंग वाली जगह हैं ( लाजपत नगर मार्केट, सरोजिनी) जहां सस्ते कपड़े, जूते चप्पल मिल जाते हैं।

होम डेकोरेशन के लिए गुरुग्राम की बंजारा मार्केट बेस्ट है।

बंजारा मार्केट की शुरुआत 1990 के दशक में हुई। यह मार्केट राजस्थान के नोमाडिक ट्राइब लोहारों ने लगाई थी।

बंजारा मार्केट सेक्टर 56 में है। अब दिल्ली की सबसे पुरानी, किफायती और शानदार मार्केट है।

बंजारा मार्केट हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के लिए जाना जाता है। शानदार और सस्ते आइटम और ज्वेलरी मिलेंगे।

हर दुकानदार की हर रोज 4 हजार से 40 हजार रुपए की कमाई है।

मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुलते हैं। शुक्रवार और रविवार को ज्यादा भीड़ रहती है।

बंजारा मार्केट के बारे में मिथक है कि ये घूमने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है।

Whatsapp की नई डायरेक्ट कॉलिंग फीचर

ये भी देखें