रविवार के दिन सूर्य देव को जल देते हुए पढ़ें ये मंत्र, चमक जाएगा भाग्य

सूर्यदेव ही एक ऐसे देवता हैं, जो रोजाना से भक्तों को दर्शन देते हैं और उनकी कृपा से किसी का भी भाग्य चमक सकता है.

 इसलिए कई लोग रोजाना सूर्य देव को जल चढ़ाते है और उनसे अपने जीवन में सफलता की कामना करते हैं .

सूर्य देव को जल देते हुए कुछ मंत्रों का जाप भी जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से सुर्य ग्रह मजूबूत होता हैं और जीवन में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है

 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः'

 'ॐ सूर्याय नमः'

 'ॐ ह्रीं सूर्याय नमः'

 'ॐ आदित्याय नमः'

'ॐ ब्रह्म स्वरूपिने सूर्य नारायणाय नमः'

'ॐ घृणिः सूर्याय नमः'