तब्बू आज सेलिब्रेट कर रही अपना 52वां जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू फिल्मों में लगातार एक्टिव रहती हैं। भूल भुलैया 2 की हीट मूवी के बाद एक्ट्रेस फिल्म ‘दृश्यम 2’ भी अपने दर्शकों को खुब एंटरटेन किया।
1971 में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उनकी परवरिश हैदराबाद में हुई है। मां ने बतौर सिंगल मदर तब्बू की परवरिश की थी।
90 के दशक से लेकर 2023 तक अजय देवगन और तब्बू ने कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और यह सिलसिला 'विजयपथ' से शुरू हुआ था। दोनों की यह पहली फिल्म थी।
आज 52 साल की हो गई हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं। अपनी 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं तब्बू के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
प्रॉपर्टी के साथ-साथ तब्बू को गाड़ियों का भी काफी शौक है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑडी Q7 के साथ ही एक्ट्रेस के पास मर्सडीज और जैगुआर X7 समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं।