होली का इंतजार तो हर कोई बेसब्री से करता है। उसमें रंगों से खेलने का कहें या अलग-अलग तरह के व्यंजन खाने का। वही होली के समय कई लोगों को इस बात की चिंता लगी रहती है की कही रंगों से उनके बाल खराब ना हो जाए। आप किसी भी तरह के रंगों का इस्तेमाल करें चाहे वह ऑर्गेनिक हो या फिर केमिकल वाले रंग, उनसे बालों को नुकसान जरूर पहुंचता हैं।