A view of the sea

होली में केमिकल भरे रंगों से रखें अपने बालों का ख्याल,एक्सपर्ट की मानें ये राय

होली का इंतजार तो हर कोई बेसब्री से करता है। उसमें रंगों से खेलने का कहें या अलग-अलग तरह के व्यंजन खाने का। वही होली के समय कई लोगों को इस बात की चिंता लगी रहती है की कही रंगों से उनके बाल खराब ना हो जाए। आप किसी भी तरह के रंगों का इस्तेमाल करें चाहे वह ऑर्गेनिक हो या फिर केमिकल वाले रंग, उनसे बालों को नुकसान जरूर पहुंचता हैं।

तो ऐसी स्थिति में अपने बालों को रंगों की केमिकल से बचाना बहुत जरूरी बन जाता है। आज की रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को कैसे रंगों के केमिकल से सुरक्षित कर सकते हैं।

होली खेलने से पहले अपने बालो में नारियाल और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर के लगा ले।

स्क्लैप पर भी अच्छे से लगाए क्यों की स्कैल्प से ही बम ऑयल निकलता है। जो बहुत जरूरी होता है।

ऑयल लगाने के बाद बालो को खुला ना छोड़े, उन्हें पोनी टेल में बांध ले और हो सके तो बालो पर स्कार्फ बांध ले

होली खेलने के बाद अच्छे से शैंपो और कंडीस्नार यूज करे ओर बालो को थोड़े से गरम पानी से धोएं।

ये भी देखें