इन अभिनेत्रियों के मेहंदी डिजाइन से लें इस्पिरेशन, इस तीज को बनाए खास
तीज का त्योहार है, ऐसे में हर तरफ एक्साइटमेंट बनी हुई है। अपने हाथों में सेलिब्रिटी जैसी मेहंदी रचाने की है इच्छा, तो कैटरीना से आलिया तक की मेहंदी डिजाइन से ले सकते हैं इंस्पिरेशन।
हरियाली तीज आ गई है, ऐसे में मेहंदी का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़ कर बोलेगा। इंस्पाइरिंग मेहंदी डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो कैटरीना कैफ के इस मेहंदी डिजाइन पर एक नजर जरूर मारिएगा।
भरी मेहंदी नहीं चाहते तो आलिया भट्ट तरह सिंपल और सोबर मेहंदी भी लगा सकते हैं, जो हथेलियों पर खूब सजेगी।
राधिका अंबानी ने अपनी शादी में कुछ इस तरह का डिजाइन लगाया था। अगर आप भी इस मेहंदी को पसंद कर रहे हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
श्रद्धा आर्या ने अपनी हथेलियों पर कुछ इस तरह की मेहंदी लगाई कि फैंस उस वक्त इस डिजाइन के कायरल हो गए थे।
दीया मिर्जा की मोर पंख वाली ये खूबसूरत मेहंदी भी हाथों में कमाल लगेगी, इससे भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में भरी मेहंदी लगाई थी, जिसे तस्वीरों में देख कर उनके फैंस मेसमराइज हो गए थे।
मौनी रॉय की हथेलियों में ये मेहंदी का डिजाइन जंच रहा है ना?
बैक साइड में कुछ इस तरह से नेट एरो बेस्ड मेहंदी लगा सकते हैं।
भगवान शिव औऱ मां पार्वती वाली सुंदर छवि के साथ तैयार इस मेहंदी डिजाइन से भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है।