लवर के हाथ में हाथ डाल वॉक करती दिखी तमन्ना, आउटफिट में की ट्विनिंग
विजय वर्मा और खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों बी-टाउन की हॉट टॉपिक बन गई हैं। बटलर नाइट ये चैपल जियो प्लाजा इवेंट में एक-दूसरे का हाथ थाम स्टॉक में नजर आया।
जियो प्लाजा इवेंट में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एकसाथ रैंप पर उतरे। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इस दौरान दोनों ट्विनिंग आउटफिट पहने हुए नजर आए और बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ एक-दूसरे का हाथ थामकर रैंप पर वॉक की।
इवेंट में तमन्ना भाटिया व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप पहने नजर आई। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और ग्लोसी मेकअप किया था।
वहीं विजय भी अपनी लेडी लव के साथ ट्विनिंग करते दिखे। उन्होंने व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन का सूट पहना था। जिसके साथ एक्टर ने टाई भी लगाई थी।
रैंप पर दोनों ने ना सिर्फ अपनी केमिस्ट्री से आग लगाई बल्कि कैमरे के लिए कई सारे पोज भी दिए।
जब ये हॉट कपल रैंप पर उतरा तो कोई भी उन दोनों पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाया।
बता दें कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले कई दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों एकसाथ स्पॉट भी किए जाते हैं।