A view of the sea

Teachers Day: दुनिया का कोई टीचर नहीं सिखा सकता ये 4 चीजें, जान लीं तो पलट जाएगा जीवन

विश्व के महान ज्ञानी और विद्वानों में आचार्य चाणक्य श्रेष्ठ माना गया है। इनको अर्थशास्त्र और समाज शास्त्र का पूरा ज्ञान था।

चाणक्य नीति की रचना आचार्य चाणक्य ने की थी जिसमें लिखी बातों का पालन करने से आज भी व्यक्ति श्रेष्ठ बन सकता है।

आचार्य ने चाणक्य नीति में बताया है कि सारे जतन करने के बाद भी ये चार आदतें व्यक्ति किसी और से नहीं सिख सकता है।

आइए उन आदतो के बारे में जानते हैं जिनको सीखना नामुमकिन है

किसी भी व्यक्ति में दान देने का सहज गुण खुद से ही आता है किसी के दबाव में आकर वह यह नहीं सीख सकता है।

चाणक्य नीति के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति के बोलने और बात करने का अपना एक तरीका होता है। जिसे दुसरो के लिए वह नहीं बदल सकता

सब्र एक ऐसा गुण है जिसको किसी को न तो सिखाया जा सकता है ना ही यह कहीं से किसी को मिलता है। सब्र रखना सबसे मुश्किल काम माना जाता है।

किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती में उचित ज्ञान नहीं दिया जा सकता है। जब तक की वह खुद से उसको प्राप्त न करना चाहे

ये भी देखें