A view of the sea

इस टीम ने रचा इतिहास T20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बड़ौदा और सिक्किम के बीच T20 मैच मे सिक्किम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक पंड्या की टीम ने  T20 मे 20 ओवर में 349 रन बना कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

अगर बल्लेबाजों की बात करे तो किसी का भी स्ट्राइक रेट 200 से नीचे नही गया।

बड़ौदा की टीम ने कुल 37 छक्के लगाये और T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

सबसे ज्यादा रन भानु पानिया ने बनाये, 51 गेंदों में 134 रन बनाया और 15 छक्के और 5 चौके ठोके।

शिवालिक शर्मा ने भी 5 ओवरों में 94 रन बनाये,जिसमे 6 छक्के और 3 चौके थे, इनके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 6 छक्के और 3 चौके के साथ केवल 17 गेंदों में 53 रन बना डाला।

आपको बता दे,इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे की टीम के पास था। पर अब बड़ौदा टीम ने अपने नाम कर एक नया इतिहास रच दिया।

ये भी देखें