Aug 13, 2024
Divyanshi Singh
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ने की सगाई, दखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सगाई कर ली है। क्रिकेटर ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इस क्रेजी दुनिया में, हमने 8.8.8 को अपना हमेशा साथ देने वाला पाया।'
क्रिकेकटर की होने वाली वाइफ का नाम शलाका मकेश्वर है जो कि काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।
इस कपल ने 8 अगस्त को सगाई की है। तस्वीरों में दोनों का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है।
टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने जितेश की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी।
शलाका की बात करें तो वे अक्सर स्टेडियम पहुंचकर जितेश और उनकी टीम को चीयर करते हुए नजर आती रही हैं।
जितेश को जब भी क्रिकेट से फुर्सत मिलती है तो वे शलाका के साथ समय व्यतीत करना काफी पसंद करते हैं।
ये भी देखें
क्या हंसना भी बन सकता है मौत का कारण?
इन्हें मिलता है महाकुंभ पर सबसे पहले शाही स्नान करने का सौभाग्य
13 साल की उम्र स मासूम के साथ राक्षसों ने किया ऐसा घिनौना काम, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
भारत के इस शहर में खरीदा जाता है सबसे ज्यादा कंडोम