A view of the sea

तेजस्वी प्रकाश भारत नहीं इस देश में हुई थीं पैदा

बिग बॉस विनर और टीवी की नई नागिन फेम यानी तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून, 1993 साउदी अरब के जेदाह में हुआ था

और आज तेजस्वी अपना 31वां जन्मदिन मना रही है

बता दें, वैसे तो तेजस्वी प्रकाश डेली टीवी शो स्वरागिनी में स्वरा की भूमिका निभा घर-घर में अपनी पहचान बना छोटे पर्दे की हाई प्रोफाइल एक्ट्रेस थी ही

लेकिन,सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 15वें सीजन में पार्टिसिपेट कर विनर होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स की भी चहेती बन गई हैं

इसके अलावा तेजस्वी आए दिन अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग रोमांस को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक चर्चा में बनी रहती है

बता दें, अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को आए दिन दीवाना बनाने वाली तेजस्वी प्रकाश के पास भारत का नहीं बल्कि UAE का रेसिडेंट हैं

इसके अलावा अभिनेत्री ने बिग बॉस 15 में अपने साथी कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल और शमिता शेट्टी से बात करते हुए

इस बात का खुलासा किया था की वे 6 महीने से ज्यादा समय भारत में नहीं रुक सकती है

ये भी देखें