मंदिरों में नारियल, लड्डू, हलवा आदि का प्रसाद होता है
यूपी में एक ऐसा मंदिर है जहां प्रसाद में मांस मिलता है
सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर शहर से 20 किलोमीटर दूर है ये मंदिर
तरकुलहा देवी का ये मंदिर जिसमे प्रसाद में मिलता है मांस
स्वतंत्रता से पहले इस मंदिर में बंधु सिंह गुरिल्ला द्वार अंग्रेजो की बाली चढ़ाई जाती थी
तरकुलहा देवी के मंदिर में बंधू सिंह की ओर से चलाई गई बलि की परंपरा आज भी जारी है
नवरात्रो के दौरान इस मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में देवी के भक्तों का ताता लगा रहता है