Dec 24, 2024
भारत के देशभक्त परिवार का आतंकवादी बेटा, कैसे कटाई खानदान की नाक?
Akriti Pandey
यूपी और पंजाब पुलिस की टीम ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।
जगजीत सिंह भी इसका हिस्सा था, जगजीत गुरदासपुर हमले की योजना में भी शामिल था।
अभी जगजीत सिंह पंजाब पुलिस के नजर मे है,आपको बता दे जगजीत सिंह ब्रिटिश सेना का हिस्सा है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि जगजीत सिंह के परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना में रह चुके हैं।
जगजीत के दादा, पिता और भाई सभी ने भारतीय सेना में अपना योगदान दे चुके है।
जानकारी के मुताबिक जगजीत सिंह के दादा भारतीय सेना में कार्यरत थे, और उनके पिता सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
और ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्रिटिश सेना से जुड़ा कोई व्यक्ति भारत के खिलाफ आतंकवादी मॉड्यूल का नेतृत्व करता पाया गया ।
ये भी देखें
क्या होती है Cryptocurrency ?
क्या शुरू से ही सिर्फ रेड एंड वाइट कपडे पहनते है Santa Clause? या इसके पीछे भी है कोई कहानी
ट्रंप ने गलती से लीक कर दी अमेरिका की कमजोरी?
क्या वाकई पुराने मीटर से बिजली का बिल आता है कम?