Sep 19, 2024
वो सांप जिसे खरीदने में
बिक जाएगा आपका घर,
लेकिन फिर भी खरीदने
को है मारामारी?
Prachi Jain
Prachi Jain 19-09-2024
सांपों का नाम सुनते ही कई लोग डर जाते हैं, और इन्हें दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा सांप कौन सा है?
द रिचेस्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन ट्री पाइथन दुनिया का सबसे महंगा सांप है।
यह सांप लगभग दो मीटर लंबा और 1.5 से 2 किलो वजन का हो सकता है।
इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये तक होती है।
खास बात यह है कि ग्रीन ट्री पाइथन का उपयोग स्नेक बाइट के लिए नहीं किया जाता है।
ये भी देखें
शगुन में 1 रुपए का सिक्का देना क्यों होता है शुभ?
JCB से टकराने पर नहीं मिलता है इंश्योरेंस! जाने क्या हैं नियम
कौन थी ब्रह्मांड की वो खूबसूरत महिला जिसने देवताओं तक को कर दिया था अमर?
पानी मे फिटकरी डालकर नहाना कर के शुरू,मिलेंगे गजब के फायदे