A view of the sea

शिमला, मनाली और नैनीताल तो सब घुमते हैं, लेकिन क्या आप सातताल कभी गये

सात ताल की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी। यहां का वातावरण आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

आप अभी तक सात ताल नहीं गये तो इस बार यहां का टूर बना लीजिए. घने बांज के वृक्षों से घिरे इस स्थान पर सात झीलों का एक समूह है।

इस स्थान की तुलना इग्लैंड के वैस्ट्मोरलैण्ड से की जाती है।

सात ताल पहुंचने पर सर्वप्रथम झील नल दम्यंती ताल के रूप में मिलती है। आगे बढ़ने पर एक अमेरिकी मिशनरी स्टैनले जॉन्स का आश्रम है।

यहां तीन झीलों का एक समूह है, इन झीलों को राम, लक्ष्मण और सीता झील के रूप में जाना जाता हैं।

सातताल में आप बोटिंग कर सकते हैं और झील किनारे स्थित जंगल में बैठकर पिकनिक मना सकते हैं।

ये भी देखें