गर्मियों की छुट्टियों में किसी ऐसी जगह घुमने का सोच रहें हैं, जहां आप एन्जॉय कर सकें, तो इसके लिए सिक्किम एक शानदार ऑप्शन है।
इसकी कई वजहें हैं, पहला सिक्किम घूमने का बेस्ट सीजन गर्मियां हैं और दूसरा यहां नेचर से लेकर एडवेंचर हर तरह के घुमक्कड़ आकर फुल टू एन्जॉय कर सकते हैं।
वैसे तो सिक्किम में कई सारी जगहें देखने लायक हैं, लेकिन पेलिंग (Pelling) की बात ही कुछ और है।
सिक्किम में एक छोटी सी पहाड़ी पर बसा यह शहर बर्फ के पहाड़ों से ढका है, लेकिन मई और जून में नजारा साफ होता है।