भोजपुरी की वो हसीनाएं जिनसे आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे भोजपुरी की वो हसीनाएं जिनसे आप नजरें नहीं हटा पाएंगे. ससुरा बड़ा पैसावाला , देवरा बड़ा सतावेला और रानी नंबर 786 जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं रानी चटर्जी काजल अबतक 50 से अधिक भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैंकाजल राघवानी आम्रपाली दुबे सबसे अधिक भुगतान पाने वाली और प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्रियों में से एक हैं आम्रपाली दुबे ये अब तक 125 भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैंमोनालिसाशुभी को 2008 में दिनेश लाल यादव "निरहुआ" के साथ उनकी फिल्म चलनी के चालल दूल्हा के लिए जाना जाता हैशुभी शर्मा अक्षरा को एक्शन ड्रामा तबादला और एक्शन रोमांस सत्या जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता हैअक्षरा सिंहअंजना सिंह का करियर 2012 में आई फिल्म 'एक और फौलाद' से शुरू हुआ था. इसके बाद से ही वो भोजपुरी सिनेमा के सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक बन गईंअंजना सिंहआपकी पसंदीदा भोजपुरी एक्ट्रेस कौन हैं?