भारतीय मां का सबसे बड़ा हथियार बेलन होता है। क्योंकि आमतौर पर माताएं रसोई में ज्यादा समय बिताती हैं।
जब बच्चे कोई बात नहीं मानते तो मां बच्चों को रसोई के अंदर से बेलन से ही डराती हैं।
अक्सर मां अपने बच्चों से कोई मनवाने के लिए ड्रामा करती हैं यानि ऐसा बिहेव करने लगती हैं जिससे बच्चों को न चाहते हुए भी मां की बात माननी पड़ती है।
भारतीय मां के लिए आंसू भी एक ताकतवर हथियार है और मां के आंसू देखकर बच्चे चुटकियों में पिघल जाते हैं।
मम्मियां अपनी बात बनवाने के लिए ऐसे—ऐसे डायलॉग इस्तेमाल करती हैं उनके सामने आप चाहकर भी कुछ नहीं बोल पाएंगे।
जब मां के सारे हथियार फेल हो जाते हैं तो वह बच्चों को यही धमकी देती हैं कि अब देख तेरे पापा से शिकायत करती है।