Apr 04, 2023
Priyambada Yadav
उड़ गई ट्विटर की नीली चिड़िया आ गया कुत्ता, एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में किया ये बदलाव
सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की नीली चिड़िया अब उड़ गई है
इसकी जगह एक कुत्ते ने ले ली है
ट्विटर पर नीली चिड़िया के जगह पर यूर्जस को कुत्ते का लोगो दिखने की वजह से युर्जस काफी परेशान हो गए कि कही ट्विटर हैक तो नहीं हो गया है
जिसके बाद देखते ही देखते ट्विटर पर लोगो को लेकर यूजर्स के ट्वीट्स की बाढ़ आ गई
ट्विटर पर #DOGE टॉप ट्रेंड करने लगा
इसके साथ ही ट्विटर यूर्जस एक दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो चिड़िया के जगह पर कुत्ता दिख रहा है
काफी समय तक लोगो वही बना रहा तो यूजर्स को लगा कि कहीं मस्क ने सच में ट्विटर का लोगो तो नहीं बदल दिया है?
लेकिन एलन मस्क ने जब देर रात ट्वीट किया तो यूर्जस को समझ आ गया कि ट्विटर हैक नहीं हुआ है, बल्कि इसेक पिछे ट्विटर के मालिक एलन मस्क का हाथ है
ट्विटर का नया लोगो देखें
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’