जिसे ब्रिटिश सरकार (ईस्ट इंडिया कंपनी ) भारत से लेकर चले गए थें। हालांकि इस हीरे को लेकर एक और खास बात है।
माना जाता है कि इस हीरे पर एक अभिशाप है। यह मुद्दा दुबारा किंग चार्ल्स के तबीयत खराब होने की वजह से उठ रहा है।
'स्मिथसोनियन मैगजीन' के मुताबिक लोग ऐसा मानते हैं कि जिस भी राजा या राजकुमार के पास ये हीरा होता है वो अपना जीवन खो देते हैं।
हालांकि कहा यह भी जाता है कि इसी वजह से ब्रिटिश राज परिवार के किसी पुरुष उत्तराधिकारी ने इसे नहीं पहना।
इसे हीरे को लेकर भारत और ब्रिटेन के लोगों के बीच अभी भी कोल्ड वॉर देखने को मिलता है।