A view of the sea

महाकुंभ के आसमान में दिख गया सतयुग का समुद्र मंथन, देखें ड्रोन शो की 7 तस्वीरें

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित 2,500 ड्रोन का विशाल शो 25 और 26 को भी दिखाया जाएगा। 

वही शुक्रवार को महाकुंभ के सेक्टर 7 में तकनीक और भक्ति को दिखाते हुए ड्रोन शो की शानदार प्रस्तुति की गई।

बता दे कि, शो के माध्यम से सनातन परंपरा की विरासत को प्रदर्शित किया गया।

ड्रोन के जरिए आसमान में शंख बजाते हुए साधु  की छवि को दिखाया गया।

आपको बता दे कि, ड्रोन शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ किया गया ।

ड्रोन शो के जरिए समुद्र मंथन के चित्र को दर्शाया गया।

 बहुत सुंदर तरीके से ड्रोन के माध्यम से दिखाया गया महादेव को विष पीते हुए।

ये भी देखें