A view of the sea

रूई जैसे दिखते हैं बादल पर क्या जानते हैं इनका वज़न? जानकर भी नहीं होगा यकीन 

आसमान में तैरते हुए बादल हल्के-फुल्के होंगे लेकिन इनका असल वज़न इतना भी कम नहीं होता है।

कभी दूध की तरह सफेद तो कभी ज़रा सा स्लेटी रंग लिए हुए बादलों के फाहे तैरते हुए बहुत प्यारे लगते हैं।

शायद एक बार में जानकर यकीन  न हो लेकिन बादल का वज़न कम से कम 100 हाथियों के बराबर होता है।

बादल का औसत वज़न ही 1.1 मिलियन पाउंड यानि लगभग 450 हज़ार किलोग्राम होता है।

साइंस की मानें तो हवा में हर तरफ मौजूद वाष्प के रूप में पानी गर्म हवा से ऊपर उठता है।

जब ये ठंडा होने लगता है, तो इसमें जमा पानी छोटी-छोटी बूंदों के आकार में इकट्ठा हो जाता है।

ये भी देखें