ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह के रेड कारपेट पर सितारे अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं

हॉलीवुड स्टार्स हो या बॉलीवुड स्टार्स सबके फिल्मी करियर में यह अवार्ड समारोह महत्व रखता है

इस साल होने वाले रेड कारपेट अवॉर्ड में शामिल होने वाले बॉलीवुड और  हॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा इस अवॉर्ड शो का कारपेट चर्चा का विषय बना हुआ है

जिस कारपेट पर चल कर सितारे अपने खास लुक और ड्रेसिंग स्टाइल का जलवा बिखेरते हैं जिसके आगे सारे चमक-दमक फिके पड़ जाते है उस कारपेट का रंग ही इस साल बदल दिया गया है

इस साल लॉस एंजेलिस में 12 मार्च को ऑस्कर अवार्ड समारोह होने वाला है

ऑस्कर अवार्ड को भारत में आप 13 तारीख की सुबह से देखा सकते है

इस साल के ऑस्कर में खास बात यह है की ऑस्कर अवार्ड में बिछाने वाला कारपेट रेड की जगह सफेद रंग का होगा

सफेद रंग का होगा जिसको होस्ट जिमी किमेल ने हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में लॉन्च कर दिया है

ये भी देखें