Apr 16, 2024
Shanu kumari
मक्का-मदीना के रेगिस्तान की बदल रही रंगत, सहमे लोग
सऊदी अरब के रेगिस्तान में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
रेगिस्तानी इलाके में हरियाली देखी जा रही है। जिससे स्थानीय लोग काफी आश्चर्यचकित हैं।
भारी बारिश ने यहां की बंजर धरती की रुपरेखा को बदल दिया है।
यहां की हरियाली वन्यजीवों को भी आकर्षित कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीरों में ऊंटों को ताजी घास पर चरते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि सोशल मीडिया पर इस हरियाली के पिछे कई वजह बताई जा रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि इस बात की भविष्यवाणी 1400 साल पहले पैगंबर मोहम्मद ने कर दी थी।
उन्होंने कहा था कि न्याय के दिन के पास आने पर मक्का और मदीना में फिर से हरियाली छाएगी।
ये भी देखें
एलिमनी में Chahal को देनी होगी Dhanashree को इतनी मोटी रकम?
दुनिया में बजा हिंदुत्व का डंका, पहले दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे इन बड़े देशों से श्रद्धालु
इस जड़ी बूटी से पुरुषों में आ जाती है 100 घोड़ों जितनी ताकत
सोने से पहले दूध संग भिगो के पी ले ये सफ़ेद चीज शरीर को बना देगी पहलवान जैसा मजबूत