A view of the sea

'भारत में मुसलमान जिस हाल में रह रहे, हमारे मुल्क में हिंदू उससे ज्यादा...', बांग्लादेशी मंत्री के बयान से मचा हंगामा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मंत्री खालिद हुसैन ने देश के अल्पसंख्यकों के हालात पर बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक ज्यादा भारत के अल्पसंख्यकों के मुकाबले बेहतर हालत में हैं.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री खालिद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों की स्थिति भारत के अल्पसंख्यकों से काफी अच्छी है. यहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले छिटपुट हैं.

खालिद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं को सरकार पर भरोसा है इसलिए छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां से एक भी हिंदू बांग्लादेश छोड़कर भारत नहीं गया. यह इस बात का सबूत है कि हिंदू बांग्लादेश में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए देशभर के डिप्टी कलेक्टर्स को लेटर जारी किए गए हैं. बांग्लादेश में धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने हिंदुओं, बौद्धों और ईसाई धर्म के लोगों के लिए कल्याणकारी ट्रस्ट बनवाएं हैं.

खालिद हुसैन ने आगे कहा कि बांग्लादेश कट्टरपंथी नहीं बल्कि एक सेक्यूलर राष्ट्र है. बांग्लादेशी संविधान में किसी भी धर्म के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. यहां पर सभी को बराबर के अधिकार दिए जाते हैं.

खालिद हुसैन ने अपने बयान में यह भी कहा कि जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा के समय सुरक्षा के लिए खास तैयारियां की गई हैं. यहां पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.

ये भी देखें