दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों का हाल बेहाल, DSP ने वीडियो शेयर कर खोली पोल
देश की राजधानी दिल्ली UPSC की कोचिंग्स के लिए विख्यात है लेकिन यहां की बदहाली के चलते IAS/PCS बनने की तैयारी करने आए तीन मेधावी छात्रों की जान चली गई।
दर्दनाक बात यह है कि ये इन छात्रों का निधन कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान नाले और का पानी भरने के चलते हुई।
इस दर्दनाक घटना के बाद से लगातार उन छात्रों की बात हो रही है जो पूरे देश से IAS और PCS बनने का सपना लेकर दिल्ली आते हैं। और यहां तैयारी के दौरान उन्हे काफी मुश्किलों का सामना करते हैं।
इसी बीच DSPअंजलि कटारिया ने अपने X हैंडल पर एक कमरे का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए अंजलि कटारिया ने लिखा है कि आप दिल्ली में 10×10 फुट कमरे का ₹12-15 हज़ार किराया भरते हैं, जहां मकान मालिकों का कार्टेल किराया बढ़ाए रखता है। और फिर वहां पढ़ते रूम पर बैठकर ऑनलाइन वीडियो से ही हैं।
उन्होने आगे लिखा है कि केवल घर से दूर जाने भर के लिए दिल्ली मत जाइए और घरवालों के पैसे मत बर्बाद करिए