A view of the sea

G-20 के लिए दुल्हन की तरह  सजा भारत मंडपम, देखें तस्वीरें

G-20 Summit के लिए दुल्हन की तरह तैयार हुआ भारत मंडपम, देखें तस्वीरें

'अष्टधातु' से बनी 27 फीट ऊंची 'नटराज' की मूर्ति भारत मंडपम में स्थापित की गई है, जहां 9 और 10 सितंबर, 2023 को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

जिस स्थान पर जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाना है, वह जगह प्रगति मैदान स्थित आईईसीसी कन्वेंशन सेंटर में भारत मंडपम है

भारत मंडपम बनाने में लगभग 2,700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं

भारत मंडपम को मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है

भारत मंडपम के हर फ्लोर, हर रूम और हर जगह पर भारतीय संस्कृति और परंपरा की छाप दिखाई पड़ती है

ये पूरा कन्वेंशन सेंटर 123 एकड़ में फैला हुआ है.

जी-20 के लिए भारत मंडपम में 26 पैनल की डिजिटल दीवार बनाई जाएगी

ये भी देखें