A view of the sea

आजाद भारत का पहला अरबपति, वो राजा जिसके पास थीं सोने और हीरे की खदानें

देश में अगर अमीर लोगों की बात की होती है, तो जुबान पर अंबानी-अडानी और टाटा जैसी शख्सियतों के नाम आ जाते हैं।

लेकिन जब भारत आजाद हुआ था, तब देश में एक ऐसा शख्‍स था जिसके पास सोने और हीरे की खदानें थीं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के निजाम मीर उस्‍मान अली खान की।

हालांकि इतना संपत्ति का मालिक होने के बावजूद निजाम की अमीरी से ज्‍यादा उनकी कंजूसी के किस्‍से मशहूर थे।

जब 1947 में भारत आजाद हुआ, तब भी हैदराबाद के निजाम वही थे। उन्होंने 1911 से 1948 तक हैदराबाद पर शासन किया।

उस्मान अली खान की कुल संपत्ति उस वक्त 230 बिलियन डॉलर से भी अधिक बताई जाती थी।

ये भी देखें