राम मंदिर की वजह से सरकार हुई मालामाल, टेक्स से मिले इतने करोड़
राम मंदिर से सरकार जमकर कमाई कर रही है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पिछले 5 सालो में सरकार को करीब 400 करोड़ रुपये का टेक्स दिया है।
बता दे कि,श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव पंपत राम ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 5 फरवरी 2020 लेकर 5 फरवरी 2025 के बीच तक सरकार को 400 करोड़ रुपये का टेक्स दिया गया है।
जिसमें 270 करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवा कर (GST) के रूप में और 130 करोड़ रुपये अन्य कर श्रेणियों में शामिल हैं।
ट्रस्ट की कमाई मुख्य रूप से राम मंदिर निर्माण और धार्मिक गतिविधियों से हो रही है, जिससे सरकार को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है।
चंपत राय के अनुसार, पहले की तुलना में अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है।
हर दिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों, होटल, गाइड और परिवहन सेवाओं को बड़ा लाभ मिल रहा है।