A view of the sea

शराब की एक बोतल पर इतनी मोटी कमाई करती है सरकार, दाम जान फटी रह जाएंगी आंखें

शराब पर टैक्स सरकार के लिए राजस्व का एक अहम जरिया है, जो की सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विकास के कार्यों में मदद करता है।

आपको तो बता ही होगा कि शराब पर लगने वाला टैक्स बाकि अन्य वस्तुओं के मुकाबले बहुत  ज्यादा होता है।

आइए जानते है कि,1000 रुपये की शराब पर सरकार कितना कमाई कर सकती है।

1000 रुपये की शराब की बोतल पर 35% से 50% तक का टैक्स सरकार के खाते में जाता है।

5% से कम Alcohol वाली बीयर पर ₹10 प्रति बल्क लीटर टैक्स लागू किया जाता है और 5%-6.5% Alcohol वाली बीयर पर ₹16 प्रति बल्क लीटर टैक्स लगता है।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि,भारत में हर राज्य का टैक्स अलग होता है, जिसके कारण शराब की कीमतें भी बदलती रहती हैं।

ये भी देखें