A view of the sea

यहां शादी से पहले दूल्हे को उल्टा लटकाकर की जाती है पिटाई

रीती-रिवाज़, मान्यताओं और परम्पराओ के अनुरूप कई रस्मे निभाई जाती है

कुछ ऐसी रस्मे भी होती है जिन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है 

शादी में दूल्हे को उल्टा लटका कर मारा जाता है

दूल्हे के दोस्त दूल्हे के पैरों में लकड़ी बांध कर उससे उल्टा लटका कर पिटते है 

रीती-रिवाज़, मान्यताओं और परम्पराओ के अनुरूप कई रस्मे निभाई जाती है

दूल्हे को केवल तलवे पर ही मारा जाता है

यह रस्म दक्षिण कोरिया में निभाई जाती है, इसमें लड़की वाले नहीं होते शामिल 

मान्यता है अगर दूल्हा इस रस्म में पास होता है तो वह शादीशुदा ज़िन्दगी को संभाल सकता है 

ये भी देखें