ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के पास यह हादसा हुआ।
राष्ट्रपति ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत की यात्रा पर थे। जहां, एक बांध का उद्घाटन करके वो वापस लौट रहे थे कि ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर दूर जुल्फा में यह हादसा हुआ।
घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया। ईरान के राष्ट्रपति के साथ देश के वरिष्ठ अधिकारी भी हेलीकॉप्टर में सवार थे।
राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर में 3 वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। देश के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान हेलीकॉप्टर में मौजूद थे।
पूर्वी अजरबैजान के अयातुल्ला अली अल-हाशेम , पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती भी सवार थे।
वरिष्ठ अधिकारयों के साथ एक पायलट और एक को-पायलट विमान में थे, साथ ही राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड सईद महदी भी सवार थे।