मेलबर्न टेस्ट हारना ही था! इन 5 बड़ी गलतियों ने डुबाई भारतीय टीम की लुटिया
भारतीय टीम को मात देकर मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत दर्ज की। 340 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान बात नहीं है।
पांचवें दिन भारतीय टीम ड्रॉ के लिए ही खेलती दिखी, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे निकल गई है।
यहां हम आपको वे 5 बड़े कारण बताएंगे जिनसे भारत को मेलबर्न में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी अच्छी नहीं रही है। रोहित की खराब कप्तानी मेलबर्न के साथ ही एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में भी आपने देखी होगी।
इस मैच में केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन बदलना भी हार का एक बड़ा कारण बना है। KL राहुल को तीसरे क्रम में बैटिंग करना भारी पड़ गया है।
इस क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली भी बुरी तरह फेल हो गएहैं। उनकी खराब पारी भी मैच में हार की वजह बनी है।
रवींद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर भी मैच स्पिनर रहे। यदि भारत ने इसके बजाय चौथा गेंदबाज खिलाया होता तो हालत कुछ और ही होती
ऋषभ पंत ने पांचवें दूसरे सेशन तक 93 गेंद खेलकर 28 रन बनाएं वो क्रीज पर पूरी तरह जम गए थे लेकिन पंत ने ट्रेविस हेड की ढीली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के लालच करके अपना विकेट खोया।