इजरायली सेना का सबसे खतरनाक बटालियन, इस यूनिट के लोग महिलाओं से नहीं कर सकतें बातचीत 

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF)की नेत्जाह येहुदा बटालियन काफी लोकप्रिय है। इस यूनिट पर अमेरिका प्रतिबंध का ऐलान भी कर सकता है।

यह यूनिट मानवाधिकारों के उल्लंघनों को लेकर बदनाम है। 

इनकी यूनिट में केवल अति-रूढ़िवादी लोग ही शामिल होते हैं। 

इनका नारा "व्हाया मचानेचा कदोश" है। जिसका मतलब "और आपका शिविर पवित्र होगा" होता है।

लोगों का कहना है कि यह यूनिट लड़ाई के दौरान दैवीय समर्थन को आमंत्रित करती है।

खास बात यह है कि इस यूनिट के सैनिकों को महिला सैनिकों से बातचीत की भी अनुमति नहीं होती है

नेत्जाह येहुदा में केवल कट्टर यहूदियों की एंट्री संभव है। 

इसे साल 1999 में बनाया गया था। जिसमें शुरु में केवल 30 सैनिक थें। अब इस यूनिट में 1000 सैनिक हैं।